Events
URBAN DESIGN WORK 2018, 1ST MAY
FELICITATION CEREMONY OF STUDENTS OF 4TH SEMESTER FOR EXCELLENCE PERFORMANCE IN SESSIONAL EXAMS AND ASSIGNMENTS OF BUILDING SERVICES.
Birla White at HCATP Campus with 1st Sem. Students
गणेश चतुर्थी – शुक्रवार, 29 अगस्त 2014
दिनांक २९ अगस्त २०१४ | गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हितकारिणी कॉलेज आफ वास्तुकला और नगर नियोजन के छात्रों द्वारा मिटटी एवं प्राकर्तिक रंगों के माध्यम से भगवान श्री गणेश जी की एक भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है | महाविद्यालय परिसर में विगत ६ वर्षों से श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है | हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह ध्यान रखा जा रहा है की किसी भी प्रकार से रासायनिक वस्तुओ का प्रयोग न किया जाए तथा “इको फ्रेंडली” प्रतिमा स्थापित की जाय | विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष और भी भव्य एवं सुंदर प्रतिमा की स्थापना की गई है | श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना के बाद एक लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसे संस्था के पधाधिकरियो द्वारा सराहा गया | महाविद्यालय के वरिष्ट छात्रों के द्वारा कनिष्ट छात्रों का मार्ग दर्शन किया गया |
श्री गणेश की प्रतिमा निर्माण में सुनील निषाद, अंजली चौधरी, सोनाली नोरिया, राहुल मतानी, माधवी इन्दुराख्या, अरुण सहारी, खुशाली पटेल, प्रियांशु जैन, नोइन खान का योगदान रहा एवं नाटक मंचन में विनय तिवारी, अंजलि चौधरी, अदिति, सिद्धार्थ जैन, मृदुला, बबिता सिंघा, रितेश, शिवानी, चयन कार्निक, आदित्य मुखेर्जी सहयोग रहा | मंच, विद्युत सज्जा एवं गणेश पूजन में महाविद्यालय के प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर के छात्रों का विशेष सहयोग रहा |